मारुति सुजुकी का सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम
मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों के लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लेकर आई है जिसके तहत पर कारें उपलब्ध कराने के लिए SMAS Auto के साथ साझेदारी की है। इस स्कीम के तहत आप महज 12,999 रुपये महीने देकर मारुति सुजुकी की कार अपने घर आ सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह शुरूआती कीमत ऑफर है।
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
यह मेंबरशिप 5 साल तक के लिए उपलब्ध है, जो 1 साल का ऑप्शन से भी शुरू होता है। इस मंथली सब्सक्रिप्शन मेंबरशीप वाहन की कीमत, पंजीकरण और आरटीओ खर्च, बीमा (नया और नवीनीकरण), सर्विस और रखरखाव और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।मारुति सुजुकी के मुताबिक , ये सेवाएं अब दिल्ली NCR, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई में उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें: Nissan की 4 लाख से ज्यादा कारों में आई बड़ी खराबी! कंपनी ने किया रिकॉल
सब्सक्रिप्शन वॉल्यूम में 386% की बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी ने बताया कि सब्सक्राइब ने चालू वित्त वर्ष में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है। सब्सक्रिप्शन वॉल्यूम में 386% से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। सब्सक्राइब के तहत ग्राहक बिना किसी डाउन पेमेंट के ही सिर्फ थोड़े से अमाउंट देकर मारुति की कार अपने घर ला सकते हैं। इस सब्सक्राइब प्लान के तहत आप WagonR, Swift, Dzire, , Vitara Brezza या Ertiga मॉडल को चुन सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप या कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।