पढ़ें- पेट्रोल पंप पर इस तरह लगाया जाता है चूना, होता है भारी नुकसान
इंजन- इसमें 796cc का बीएस6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है।
फीचर्स- नई ऑल्टो नए सेफ्टी, एमिशन और क्रैश टेस्ट नॉर्म्स के अनुरूप है। वैसे देखा जाए तो पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के ऑल्टो में फीचर्स के लिहाज से कोई खास अंतर नहीं है। दोनों वेरिएंट्स में पावर स्टीयरिंग, एसी, रिमोट boot space व फ्यूल लिड ओपनर, रिट्रैक्टेबल रियर सीटबेल्ट्स, रियर चाइल्ड लॉक और बॉडी कलर में हैंडल व मिरर्स मिलते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि LXi (O) वेरिएंट में को-ड्राइवर एयरबैग भी उपलब्ध है।
इन कारों से है मुकाबला-ऑल्टो 800 का मुकाबला रेनॉ क्विड और दैटसन रेडी-गो जैसी कारों से है