लॉन्च होने से पहले ही हिट हुई Fronx
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को देश में अभी सिर्फ पेश किया गया है। इसके लॉन्च होने में अभी भी कुछ समय बाकी है। पर लॉन्च होने से पहले ही यह कार देश में हिट हो गई है। इसकी वजह है इस कार की बुकिंग को मिल रहा ज़बरदस्त रिस्पॉन्स। कंपनी को इस कार की बुकिंग ओपन करें अभी करीब 3 हफ्ते ही हुए हैं, पर इसके बावजूद इतने कम समय में देश में 5,500 से ज़्यादा लोग मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को बुक कर चुके हैं। इस कार का बुकिंग अमाऊंट 11,000 रुपये तय किया गया है और इसकी कीमत का खुलासा इस कार की लॉन्चिंग के साथ ही होगा।
कार और बाइक के एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सर्विसिंग के दौरान ध्यान रखें इन बातों को, नहीं होगी परेशानी
मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स में 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शंस मिलेंगे। 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से कार को 98.6 bhp पावर और 147.6 Nm टॉर्क मिलेगा। 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन से कार को 88.5 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस एसयूवी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के ऑप्शंस मिलेंगे।