तो अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहें हैं तो थोड़ा ठहरिए क्योंकि हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइज और नाम से आपके रूतबे को बढ़ाएगी लेकिन उसे चलाने का खर्च बुलेट के बराबर ही होगा।अगर आप अभी भी नहीं यकीन कर पा रहे हैं तो चलिए हम आपको सारा गणित समझाते हैं।
बुलेट के बराबर है खर्च-
हम बात कर रहे हैं Maruti suzuki की swift dzire की।औसतन सेडान डीजल कार का औसतन माइलेज 28 किमी प्रति लीटर के आस-पास होता है। दिल्ली में डीजल की कीमत 69 रुपए प्रति लीटर है। ऐसे में इसे 1 किमी चलाने का खर्च करीब 2.50 रुपए आता है। वहीं, बुलेट 350सीसी का माइलेज सिटी में 30 से 35 किमी प्रति लीटर है और पेट्रोल की कीमत 78 रुपए। यानी, इन दोनों के चलाने का खर्च लगभग बराबर ही आएगा।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर –
मारुति सुजुकी डिजायर की शुरूआती कीमत 6.58 लाख रू है ।मारुति ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का नया वर्जन लॉन्च किया। कंपनी का दावा है कि इसके डीजल वेरिएंट का माइलेज 28.04 किमी प्रति लीटर है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज भी इतना ही है।