scriptमोटरसाइकिल के खर्च में चलती है Maruti की ये सिडान कार, कीमत 7 लाख रूपए से कम | maruti suzuki dzire has very low maintenence cost | Patrika News
कार

मोटरसाइकिल के खर्च में चलती है Maruti की ये सिडान कार, कीमत 7 लाख रूपए से कम

हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइज और नाम से आपके रूतबे को बढ़ाएगी लेकिन उसे चलाने का खर्च बुलेट के बराबर

Aug 31, 2018 / 05:02 pm

Pragati Bajpai

dzire

मोटरसाइकिल के खर्च में चलती है Maruti की ये सिडान कार, कीमत 7 लाख रूपए से कम

नई दिल्ली: कार खरीदने से ज्यादा मुश्किल होता है उसे हर दिन बाहर निकालना। दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से कार चलाना काफी खर्चीला हो गया है। यही वजह है कि अच्छी-अच्छी कारें सिर्फ माइलेज कम होने की वजह से मार्केट में अपनी जगह खो रही हैं। इससे भी ज्यादा लोग माइलेज की वजह से कार से मोटरसाइकिल पर शिफ्ट हो रहे हैं।

मात्र 3999 रूपए में मिल रहा है honda का ये 45000 रूपए वाला शानदार स्कूटर, जानें पूरा ऑफर

तो अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहें हैं तो थोड़ा ठहरिए क्योंकि हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइज और नाम से आपके रूतबे को बढ़ाएगी लेकिन उसे चलाने का खर्च बुलेट के बराबर ही होगा।अगर आप अभी भी नहीं यकीन कर पा रहे हैं तो चलिए हम आपको सारा गणित समझाते हैं।

एक लीटर में 95 किमी चलती हैं ये बाइक्स, कीमत सिर्फ 31000 रूपए

बुलेट के बराबर है खर्च-

हम बात कर रहे हैं Maruti suzuki की swift dzire की।औसतन सेडान डीजल कार का औसतन माइलेज 28 कि‍मी प्रति‍ लीटर के आस-पास होता है। दि‍ल्‍ली में डीजल की कीमत 69 रुपए प्रति‍ लीटर है। ऐसे में इसे 1 कि‍मी चलाने का खर्च करीब 2.50 रुपए आता है। वहीं, बुलेट 350सीसी का माइलेज सि‍टी में 30 से 35 कि‍मी प्रति‍ लीटर है और पेट्रोल की कीमत 78 रुपए। यानी, इन दोनों के चलाने का खर्च लगभग बराबर ही आएगा।

dzire

मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर –

मारुति सुजुकी डिजायर की शुरूआती कीमत 6.58 लाख रू है ।मारुति ने हाल ही में अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्‍पैक्‍ट सेडान डि‍जायर का नया वर्जन लॉन्‍च कि‍या। कंपनी का दावा है कि‍ इसके डीजल वेरि‍एंट का माइलेज 28.04 किमी प्रति लीटर है। इसके ऑटोमैटि‍क वेरि‍एंट का माइलेज भी इतना ही है।

Hindi News / Automobile / Car / मोटरसाइकिल के खर्च में चलती है Maruti की ये सिडान कार, कीमत 7 लाख रूपए से कम

ट्रेंडिंग वीडियो