बुकिंग्स हुई शुरू
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट की बुकिंग्स शुरू कर दी गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से या ऑफिशियल डीलरशिप्स पर बुक किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ 25,000 रुपये की बुकिंग राशि चुकानी होगी।
नई Kia Seltos 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत
क्या होगा खास? मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट की सबसे खास बात होगी इसका माइलेज। इस कार में 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। इससे कार को 101.65 bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस कार का माइलेज करीब 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा। इससे कम खर्च में ज़्यादा दूरी तय की जा सकेगी।
डिज़ाइन और फीचर्स में नहीं होगा बदलाव
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट की डिज़ाइन और इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें इसके पेट्रोल वैरिएंट से कुछ भी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह सीएनजी वैरिएंट में भी डिज़ाइन और फीचर्स मिलेंगे।
कितनी हो सकती है कीमत?
कंपनी की तरफ से अब तक मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट की कीमत के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इसके पेट्रोल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये है। ऐसे में सीएनजी वैरिएंट की कीमत पेट्रोल वैरिएंट की कीमत से करीब 60,000 रुपये से 80,000 रुपये तक ज़्यादा हो सकती है।