script40km की माइलेज के साथ आयेंगी Maruti की ये दो नई कारें! मिलेगी ये खास टेक्नोलॉजी, जानिए | Maruti New Swift and Dzire will get 40km mileage with strong hybrid | Patrika News
कार

40km की माइलेज के साथ आयेंगी Maruti की ये दो नई कारें! मिलेगी ये खास टेक्नोलॉजी, जानिए

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देते हुए अब कार कंपनियां नई-नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। मारुति सुजुकी ही अकेली ऐसी कार कंपनी है जोकि सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। लेकिन अब कंपनी एक खास टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई जनरेशन Swift और Dzire को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

Nov 12, 2022 / 02:51 pm

Bani Kalra

swift.jpg

 

भारत में गाड़ियों की माइलेज को लेकर अक्सर यही पूछा जाता है कि कितना देती है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देते हुए अब कार कंपनियां नई-नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। मारुति सुजुकी ही अकेली ऐसी कार कंपनी है जोकि सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करती है। फिर चाहे पेट्रोल कारें हों या CNG कारें। लेकिन अब कंपनी एक खास टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई जनरेशन Swift और Dzire को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसके बाद मारुति की इन दोनों कारों की माइलेज में आएगा जबरदस्त इजाफा। आइये जानते हैं इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में…

 

स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी अब अपनी कारों में स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल करेगी, ग्रैंड विटारा में भी इसी टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया ही जिसकी वजह से यह SUV करीब 28km की माइलेज देती है। अब मारुति सुजुकी इसी टेक्नोलॉजी को अपनी नई आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और हैचबैक स्विफ्ट में शामिल करेगी, जिसके बाद इनकी इनकी पपरफॉरमेंस से लेकर माइलेज में भी काफी अच्छा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 75000 के पार हुई 28km की माइलेज देने वाली Maruti की इस SUV की बुकिंग

maruti_cars.jpg


40km तक मिलेगी माइलेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाइब्रिड से लैस नई डिजायर और स्विफ्ट की माइलेज में 40 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती हैं। स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के बाद कार को पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलाया जाएगा, जिसके कारण माइलेज बढ़ जायेगी। इस समय मौजूदा स्विफ्ट एक लीटर पेट्रोल में 22.56 किलोमीटर की माइलेज देती है, जबकि डिजायर एक लीटर पेट्रोल में 22.61 किलोमीटर की माइलेज देती है।

 

 

Hindi News / Automobile / Car / 40km की माइलेज के साथ आयेंगी Maruti की ये दो नई कारें! मिलेगी ये खास टेक्नोलॉजी, जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो