scriptथम गई Alto की रफ्तार, इस वजह से कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन | maruti discontinued alto production, new gen model will launch soon | Patrika News
कार

थम गई Alto की रफ्तार, इस वजह से कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

ऑल्टो का प्रोडक्शन हुआ बंद
जल्द लॉन्च होगा नया मॉडल
नए मॉडल की चल रही है टेस्टिंग

Apr 05, 2019 / 02:07 pm

Pragati Bajpai

alto

थम गई Alto की रफ्तार, इस वजह से कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

नई दिल्ली: Maruti Alto को लॉन्च हुए करीब डेढ़ दशक हो गया है। खबर है कि कंपनी ने अपनी इस कार पापुलर कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। शुरुआत से ही ऑल्टो 800 ने बाजार में अपनी पकड़ बनाये रखी थी।पिछले 13 सालों से कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से थी
दरअसल सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से नए सुरक्षा नियम लागू कर दिए हैं, इन्ही सुरक्षा नियमों के अनुकूल बनाने के लिए ऑल्टो के नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम चल रहा है। यही वजह है कि कंपनी ने वर्तमान में बिकने वाले ऑल्टो के प्रोडक्शन को बंद कर दिया है।
3 महीने में दूसरी बार बढ़ी TATA की कारों की कीमत, जानें इस बार कितना हुआ इजाफा

आपको मालूम हो कि नेक्स्ट जनरेशन मॉडल को कंपनी इसी साल लॉन्च करेगी और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नए जनरेशन ऑल्टो को ऑल्टो K10 के नाम से पेश किया जा सकता है। इस कार को 2018 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था
मारुति सुजुकी नए जनरेशन ऑल्टो में K10B इंजन के साथ उतार सकती है, इस इंजन का प्रयोग नए वैगन आर व सेलेरियो में भी किया गया है। हालांकि कंपनी इसकी बिक्री अभी जारी रखेगी।
आनंद महिन्द्रा की इस फेवरेट कार पर मिल रहा है पूरे 54000 का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मारुति सुजुकी ने अपनी दशकों पुरानी वाहन मारुति ओमनी का उत्पादन बंद कर दिया है और इसके पीछे भी यही कारण बताये गए थे। कंपनी ने इस खबर की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Hindi News / Automobile / Car / थम गई Alto की रफ्तार, इस वजह से कंपनी ने बंद किया प्रोडक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो