फीचर्स- फीचर्स के मामले में वैसे तो दोनो कारों में लगभग एक जैसे फीचर्स हैं लेकिन एक फीचर जिस पर आजकल ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है वो है सेफ्टी । ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में पॉवर विंडो, स्टीयरिंग सीट बेल्ट के साथ आई20 में 6 एयरबैग्स मिलते हैं जबकि बलेनो में 2 एयरबैग मिलते हैं।
देश की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई बंद, वीडियो में जानें क्या है वजह
लुक्स और डिजाइन – एलीट आई20 अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही सभी की फेवरेट बनी हुई है। लुक्स और परफार्मेंस की वजह से लोग सेडान कारों को छोड़ इस कार को खरीदना पसंद करते हैं। दरअसल एलीट20 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये कार देखने में बेहद बोल्ड और एजलेस ब्यूटी की तरह नजर आती है।
वहीं बलेनो एलिगेंस और बोल्डनेस का अच्छा कॉम्बिनेशन है। कार के फ्रंट से लेकर बैक तक एक फ्लो बना रहता है। । साइड से देखने पर ये कार आपको एक बड़ी कार वाली फीलिंग देती है। आजकल ज्यादातर कंपनियां कार के फ्रंट को काफी अग्रेसिव और बोल्ड लुक देती हैं। लेकिन बलेनो के साथ ऐसा नहीं है।
KTM को टक्कर देगी 20 मई को लॉन्च हो रही SUZUKI की ये बाइक, जानें फीचर्स और कीमत
कीमत- कार खरीदने में कीमत एक बड़ा फैक्टर होता है। आपको बता दें कि baleno की शुरूआती कीमत 5.5 लाख है लेकिन हमने maruti baleno Alpha Diesel और Hyundai i20 Asta Option Diesel के बीच कंपैरिजन किया है। और मारुति baleno के इस वेरिएंट की कीमत 8.61 लाख रूपए ( शोरूम प्राइस ) और आई20 की कीमत 9.32 लाख रुपए है।