शानदार फीचर्स से लैस है Mahindra XUV300, महंगी XUV500 में भी नहीं मिलते हैं ये 5 फीचर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2019 के पहले महीने यानी जनवरी में मारुति ऑल्टो ने डिजायर को पीछे छोड़कर नंबर एक की जगह हासिल कर ली है। खासबात यह है कि सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 में सात कारें मारुति की हैं। इसमें भी टॉप-5 पर सिर्फ मारुति का कब्जा है।
साल 2018 में डिजायर से पिछड़ने वाली इस पॉप्युलर एंट्री लेवल हैचबैक ने इस साल जनवरी में वापसी करते हुए नंबर एक की जगह पर कब्जा किया। जनवरी में 23,360 यूनिट बिक्री के साथ ऑल्टो सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में नंबर-1 पर रही। वहीं दूसरे नंबर पर मारुति की ही Dzire रही जिसकी जनवरी में 19,073 यूनिट्स बिकीं।
इन फीचर्स की वजह से Creta के दीवाने है लोग, suv मार्केट में बज रहा है डंका
ऑल्टो की बात करें Alto 800 में पावर के लिए 796 सीसी, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 47 PS की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। ARAI के मुताबिक Alto 800 में 24.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह हैचबैक STD, LX, LXI और VXI वेरिएंट में उपलब्ध है।