फीचर्स की बात करें तो लीक तस्वीरों से पता चला है कि महिंद्रा एक्सयूवी300 में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) के साथ ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स और वाइपर्स जैसे फीचर्स के अलावा ड्यूअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और माइल्ड-हाइब्रिड स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे।
नई एसयूवी के कैबिन में ब्लैक और बेज कलर में ड्यूल-टोन फिनिश दिया गया है। स्टीयरिंग ब्लैक और सिल्वर कलर में है। स्टीयरिंग पर इन्फोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल के लिए बटन दिए गए हैं। पैसेंजर साइड डैशबोर्ड में फोन और वॉलिट रखने के लिए जगह दी गई है। नई तस्वीरों में सनरूफ, ऑटो-डायमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर और 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिख रहा है।
एक्सटीरियर- इस एसयूवी को जनता के सामने शोकेस करने के टाइम पर ही कंपनी ने इसके एक्सटीरियर के बारे में काफी जानकारी दे दी थी। कार को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं । वैसे आपको बता दें कि नई एसयूवी SsangYong Tivoli X100 प्लैटफॉर्म पर आधारित है। इसकी स्टाइलिंग भी चीता से प्रेरित है। नई एसयूवी में बड़े हैडलैम्प हैं, जो फॉगलैम्प से कनेक्ट होते हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ब्लैक क्लैडिंग और शॉर्ट ओवरहैंग हैं। इसमें 17-इंच डायमंड-कट अलॉय वील्ज के साथ कुछ बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। रियर लुक की बात करें, तो इसमें नए एलईडी टेललैम्प्स, ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर दिया गया है।
इंजन और पॉवर- एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीजल दोनो इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी। इसमें भी वहीं इंजन दिया गया है दो महिन्द्रा मराजो में हैं। 1.5-लीटर वाला डीजल इंजन 120 bhp का पावर जनरेट करता है। एसयूवी में नया 1.2-लीटर G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
कीमत- इसकी कीमत 7.5 लाख से 12 लाख रुपये की रेंज में होगी। मार्केट में इसकी टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, मारुति विटारा ब्रेजा और फोर्ड ईको-स्पोर्ट जैसी एसयूवी से होगी।