पॉवर स्पेसीफिकेशन- Vitara Brezza के कंपटीशन में आने वाली ये कार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 120 bhp का पावर जनरेट करता है। एसयूवी में नया 1.2-लीटर G80 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा।
Creta की बादशाहत खत्म कर सकती है Mahindra XUV300, जानें ऐसा क्या है खास
वहीं बात करें डिजाइन की तो xuv300कंपनी की तीसरी सब-4 मीटर एसयूवी है। इससे पहले TUV300 और NuvoSport लॉन्च की गई थी। एक्सयूवी300 की स्टाइलिंग भी चीता से प्रेरित है। इसके फ्रंट में बूमेरंग शेप में बड़ी एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स दी गई हैं। नई एसयूवी में फॉगलैम्प से कनेक्ट होने वाले बड़े हैडलैम्प हैं। इसके अलावा इस कार पर ब्लैक क्लैडिंग, शॉर्ट ओवरहैंग और 17 इंच अलॉय वील्ज के साथ कुछ बोल्ड कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। रियर लुक की बात करें, तो इसमें नए एलईडी टेललैम्प्स, ब्रेक लाइट्स के साथ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर दिया गया है। इसमें सनरूफ और रूफ रेल्स भी मिलेंगे।
मात्र 5000 रूपए में बुक हो रही है maruti की ये शानदार कार, 1 लीटर में चलेगी 27 किमी
वहीं इंटीरियर की बात करें तो कार के इंटीरियर में लाइट बेज और ब्लैक कलर में ड्यूल टोन फिनिश दिया गया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रोम बेजल्स के साथ बड़े एयर-कॉन वेंट्स और माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नई स्टीयरिंग वील दी गई है। लेदर इंटीरियर वाली इस एसयूवी में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7-एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।