Vespa ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता स्कूटर, फीचर्स और पॉवर भी है कमाल
महिंद्रा थार DI में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। जबकि 1 अप्रैल 2019 ने भारत सरकार ने गाड़ियों में इन फीचर्स का होना जरूरी है।
इसके साथ ही थार DI में एयरबैग सहित अन्य फीचर्स भी उपलब्ध नहीं थे जो कि अक्टूबर 2019 से अनिवार्य रूप से लागू कर दिए जाएंगे। इन सबके चलते कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला लिया है। हालांकि कंपनी नेक्स्ट जनरेशन थार को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।
इन 5 तरीकों से 45 डिग्री तापमान में भी शिमला लगेगी आपकी कार, प्रोफेशनल्स भी करते हैं इस्तेमाल
इंजन और स्पेसीफिकेशन-
महिंद्रा थार को भारत में दो इंजन विकल्प में लॉन्च किया गया है। जिसमें पहला 2.5 लीटर DI इंजन था जो कि अब बंद किया जा चुका है, यह इंजन 63 बीएचपी का पॉवर व 195 एनएम का टॉर्क प्रदान करता था। इसके दोनों 2WD व 4WD वैरिएंट बंद कर दिए गए है।
तहलका मचाएंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जल्द भारत में होगी लॉन्च
फिलहाल महिंद्रा थार सिर्फ 2.5 लीटर CRDe इंजन के साथ उपलब्ध है यह 105 बीएचपी व 247 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। 4WD वाले इस वेरिएंट की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। नयी महिंद्रा थार को BS-VI मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा तथा सेफ्टी के लिहाज से सभी अनिवार्य फीचर्स भी लगाए जाएंगे।
नई महिंद्रा थार को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि वहां हमें इस कार में लेटेस्ट फीचर्स देखेने को मिलेंगे।
कार बाइक चलाना हुआ महंगा, सरकार ने बदल दिया ये नियम