script2 सप्ताह के लिए रुका Mahindra की गाड़ियों का प्रोडक्शन, वजह है बेहद गंभीर | mahindra stopped production at factories for 2 weeks | Patrika News
कार

2 सप्ताह के लिए रुका Mahindra की गाड़ियों का प्रोडक्शन, वजह है बेहद गंभीर

ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर
महिन्द्रा ने बंद किया प्रोडक्शन
बाकी कंपनियां भी ले सकती है फैसला

Jun 11, 2019 / 01:56 pm

Pragati Bajpai

mahindra

2 सप्ताह के लिए रुका Mahindra की गाड़ियों का प्रोडक्शन, वजह है बेहद गंभीर

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर आजकल मंदी के दौर से गुजर रहा है। वाहनों की बिक्री लगातार घटने की वजह से इंडस्ट्री पर संकट के बादल छाए हैं। अप्रैल 2019 में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले 8 सालों में सबसे कम रही । वाहनों की बिक्री में पूरे 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इसी के चलते महिंद्रा ने वाहन उत्पादन को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है। दरअसल लगातार गिरती बिक्री के चलते लगभग 35 हजार करोड़ के वाहन डीलरशिप के गोदामों में पड़े हैं तथा बिकने के इंतजार में है।
बेहद कम कीमत पर लॉन्च हुआ 90 किलोमीटर माइलेज वाले BattRE स्कूटर, फीचर्स और पॉवर भी है जबरदस्त

13 दिनों तक बंद रहेगा उत्पादन-

महिंद्रा ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि महिंद्रा की सभी कंपनिया बिक्री को ध्यान में रखते हुए 5-13 दिन तक विभिन्नप्लांट में उत्पादन बंद रखेंगी। यानि13 दिनों तक कंपनी कोई भी गाड़ी नहीं बनाएगी।
आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि बाजार की मांग के हिसाब से पर्याप्त वाहन स्टॉक में मौजूद है। इसीलिए कंपनी को उत्पादन बंद होने से कोई खास नुकसान नहीं होगा।

Hero MotoCorp को मिला बीएस-6 सर्टिफिकेशन, इस पॉपुलर बाइक में दिया जाएगा ये इंजन
mahindra

महिंद्रा ने अप्रैल 2019 में 43,721 वाहन बेचे है जबकि अप्रैल 2018 में 48,097 वाहन बेचे गए है, यह 9 प्रतिशत की गिरावट है। कमर्शियल वाहनों की बात करें तो अप्रैल 2019 में 17,321 यूनिट वाहन बेचे गए है जबकि अप्रैल 2018 में 18,963 वाहन बेचे गए थे, यह भी 9 प्रतिशत की गिरावट है। वहीं मई 2019 में महिंद्रा ने 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,421 यूनिट वाहन बेचे है जबकि मई 2018 में 46,848 यूनिट वाहन की बिक्री की गयी थी। कंपनी अपने कारों को नए अपडेट के साथ कम कीमत पर उतार रही है ताकि बिक्री में इजाफा हो सके।

महीना 20192018गिरावट
अप्रैल43,721 वाहन बेचे48,0979 फीसदी
मई45,42146,8483 प्रतिशत


अन्य कंपनियां भी उठा सकती है ये कदम-

बिक्री की बात करें तो पूरी इंडस्ट्री ही मंदी से गुजर रही है। पहले उम्मीद थी कि चुनाव के बाद हालात सुधर सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी फिलहाल देखने को नहीं मिला। वाहनों के स्टॉक को देखते हुए निकट भविष्य में अन्य कंपनियां भी महिन्द्रा की तरह प्रोडक्शन बंद करने का फैसला कर सकती हैं।

Hindi News / Automobile / Car / 2 सप्ताह के लिए रुका Mahindra की गाड़ियों का प्रोडक्शन, वजह है बेहद गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो