इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2523 सीसी टर्बोचार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 3200 आरपीएम पर 75 बीएचपी की पावर और 1400-2200 आरपीएम पर 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस ये गाड़ी 2 व्हील ड्राइव के साथ आती है।
इसी के साथ इसमें 2179 सीसी इंजन का भी ऑप्शन आता है जो कि 3750 आरपीएम पर 140 बीएचपी की पावर और 1500 आरपीएम पर 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है जो कि 4 व्हील ड्राइव के साथ आता है।
सीटिंग कैपेसिटी के लिए इस एसयूवी में 7-9 सीटर का ऑप्शन आता है। इस एसयूवी में 60 लीटर ईंधन की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है जो कि लंबी दूरी के लिए काफी फायदेमंद है। आकार की बात की जाए तो इस एसयूवी की लंबाई 4456 मिमी, चौड़ाई 1820 मिमी, ऊंचाई 1995 मिमी, व्हीलबेस 2680 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी, स्पेस 460 ली और कुल वजन 2510 किलो है।
ये भी पढ़ें- लग्जरी होने के साथ-साथ दमदार भी होगी Mercedes की ये नई suv
सेफ्टी फीचर्स
गाड़ी के फीचर्स मॉडल के हिसाब से बदलते रहते हैं। टॉप मॉडल की बात की जाए तो उसमें सुरक्षा के लिहाज से काफी फीचर्स दिए गए हैं। एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रिक ब्रेकफोर्स-डिस्ट्रिब्यूशन, पावर डोर लॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 10.13 लाख से 16.39 लाख रुपये तक है।