S7 वैरिएंट की तुलना में नए S9 वैरिएंट में कई सारे एडिशनल फीचर्स मिलते हैं जैसे इसमें फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल(FATC), GPS नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला 5.9 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्टेटिक बेंडिंग प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED लाइट गाइड, ORVMs विथ साइड इंडिकेटर्स, ऑडियो एंड क्रूज कंट्रोल ऑन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
इस नए वैरिएंट में पहले की तरह ही mHAWK डीजल इंजन लगा है जो 140PS का पावर और 320Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। S9 वैरिएंट सिर्फ टू व्हील ड्राइव(2WD) ऑप्शन में अवेलेबल है। 4WD ड्राइव का ऑप्शन सिर्फ S11 वैरिएंट में ही अवेलेबल है।
कीमत- कीमत की बात करें तो ये महिन्द्रा ने इस नई कार की कीमत 13.99 लाख रुपए रखी गई है। आपको मालूम हो कि ये एक्सक्लूसिव शोरूम प्राइस है