खास बात यह है कि ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में उपलब्ध होगी, और दोनों की कीमत भी 72.47 लाख रुपये ही होगी।
ग्राहकों को महिन्द्रा का तोहफा, बिना खरीदें घर ले जा सकेंगे कारें
फीचर्स- भारत में Range Rover velar में वाई-फाई और प्रो सर्विसेज के साथ Touch Pro Duo इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 380W मेरिडियन साउंड सिस्टम, ऐक्टिविटी की, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावरर्ड टेलगेट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें 20-इंच अलॉय वील्ज, R-डायनैमिक एक्सटीरियर पैक और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।
ये भी पढ़ें-Activa और टीवीएस स्कूटी की छुट्टी करेगा Bajaj Chetak, 13 साल बाद हो रही है वापसी
इंजन- रेंज रोवर की इस शानदार एसयूवी में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 5,500rpm पर 250hp का पावर और 1,500rpm पर 365Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका डीजल इंजन भी 2.0-लीटर का है, जो 4,000rpm पर 179hp का पावर और 1,750-2,500 rpm पर 430Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।
ये भी पढ़ें-ऑटोमैटिक कार चलाते समय लोग करते हैं ये 2गलतियां, होता है भारी नुकसान
आपको बता दें कि इस कार की डिलीवरी इसी साल मई से शुरू हो जाएगी। वेलार से पहले अभी तक जेएलआर अपनी XE, XF, XJ, F-Pace, Discovery Sport और Range Rover Evoque को भारत में बनाती है।