टेंशन की नहीं है कोई बात
कार के साइलेंसर से पानी की बूंदों का लीक होना अक्सर ही लोगों को टेंशन दे देता है। पर असल में इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती। कार के साइलेंसर से पानी की बूंदों का लीक होना एक नॉर्मल बात है।
Toyota अपनी 1,390 गाड़ियों को करेगी रिकॉल, यह खराबी बनी वजह
क्यों होता है पानी लीक? ज़्यादातर लोगों को कार के साइलेंसर से पानी की बूंदों के लीक होने की वजह पता नहीं होती। इसलिए जब वो ऐसा देखते हैं तो टेंशन में आ जाते हैं। दरअसल कार के साइलेंसर से पानी की बूंदों के लीक के लीक होने की एक से ज़्यादा वजहें हो सकती हैं। कंडेंसेशन इनमें मुख्य वजह होती है। कार को स्टार्ट करने पर इसके इंजन में इंटरनल कम्बशन होता है। इससे कार्बन डाइऑक्साइड गैस रिलीज़ होती है। इसके साथ पानी भी भांप के रूप में कार के साइलेंसर के पाइप से बाहर निकलता है। साथ ही पानी की कुछ बूंदें भी कई बार लीक होती हैं। ऐसा होना एक नॉर्मल बात है और कार के इंजन के सही कंडीशन में होने को दर्शाता है।
कार के साइलेंसर से पानी की बूंदों के लीक होने की अन्य वजह कैटेलिटिक कनवर्टर भी हो सकता है। कैटेलिटिक कनवर्टर का काम इंजन से निकलने वाली गैसों को साफ करना होता है। इस प्रोसेस से काफी भांप बनती है और कुछ समय बाद यह ठंडे पानी में बदल जाती है। यह प्रोसेस भी कार के इंजन की अच्छी कंडीशन को दर्शाता है।
ऐसे में टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं होती और न ही कार की सर्विसिंग की।