बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ….
जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट के पेश होते ही देश में किआ की सेल्स में स्थिति भी सामने आ गई है और यह स्थिति काफी अच्छी है। किआ इंडिया (Kia India) ने जनवरी 2023 में बेहतरीन सेल्स की और 28,634 गाड़ियाँ बेची। पिछले दो साल में किआ की गाड़ियाँ भारत में तेज़ी से पॉपुलर हुई हैं और यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इसी बात को देखते हुए कंपनी भारत में अपने लाइनअप को बढ़ाने पर काम कर रही है।
बिना चार्ज किए महीनों तक चल सकने वाली Aptera की सोलर इलेक्ट्रिक कार हो सकती है इस साल लॉन्च, मिलेगी 643 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज
किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी?किआ की गाड़ियों की भारत में सेल्स पर गौर किया जाएं, तो कंपनी ने देश में Kia Seltos की 10,470 यूनिट्स, Kia Sonet की 9,261 यूनिट्स, Kia Carens की 7,900 यूनिट्स और Kia Carnival की 1,003 यूनिट्स की सेल्स की है।
सेल्स में हुई बेहतरीन ग्रोथ
किआ इंडिया ने साल के पहले महीने यानि की जनवरी 2023 में देश में 28,634 गाड़ियाँ तो बेची ही, साथ ही सेल्स में बेहतरीन ग्रोथ (बढोत्तरी) भी दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2022 में देश में 19,319 गाड़ियाँ बेची थी। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने 9,315 गाड़ियाँ ज़्यादा बेची। इस सेल्स के साथ किआ इंडिया को ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में 48% की बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिली है।