किआ इंडिया (Kia India) ने अपने लाइनअप का अपडेटेड प्राइस चार्ट शेयर कर दिया है। आइए नज़र डालते हैं कि किआ की किस कार की कीमत में कितना इजाफा हुआ है।
Kia EV6
कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV6 की कीमत में सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी की है। इस कार के दो वैरिएंट्स GT RWD और GT AWD मार्केट में अवेलेबल हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1 लाख रुपये बढ़ा दी है। अब इसके GT RWD वैरिएंट की नई कीमत 60.95 लाख रुपये और GT AWD वैरिएंट की नई कीमत 65.95 लाख रुपये होगी।
Renault का भारत के लिए बड़ा प्लान, अगले साल तक लॉन्च कर सकती है देश में पहली इलेक्ट्रिक कार
Kia Seltos
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Seltos की कीमत 20,000 रुपये से 50,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वैरिएंट की नई कीमत 10.69 लाख रुपये से 15.65 लाख रुपये की रेंज में और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट की नई कीमत 16.45 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट की कीमत 11.89 लाख रुपये से 19.15 लाख रुपये की रेंज में होगी।
Kia Sonet
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Sonet की कीमत 20,000 रुपये से 40,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की नई कीमत 7.69 लाख रुपये से 13.39 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट्स की कीमत 9.45 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये की रेंज में होगी।
Kia Carens
कंपनी ने अपनी एसयूवी Kia Carens की कीमत 20,000 रुपये से 45,000 रुपये तक बढ़ा दी है। अब इसके पेट्रोल वैरिएंट्स में बेस मॉडल की नई कीमत 10.20 लाख रुपये और प्रेस्टीज मॉडल की नई कीमत 11.40 लाख रुपये होगी। दूसरे सभी पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 10.19 लाख रुपये से 17.70 लाख रुपये की रेंज में होगी। इसके डीज़ल वैरिएंट की कीमत 12.15 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये की रेंज में होगी।