ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3.0 लीटर का वी 6 इंजन दिया गया है जो कि 245 बीएचपी की पावर और 600 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 14.7 किमी का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 85.18 लाख रुपये है।
जगुआर एक्सजे ( Jaguar XJ )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2993 सीसी का 6 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 301 बीएचपी की पावर और 689 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 14.47 किमी का माइलेज देती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार मात्र 6.2 सेकंड में 0-100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है। फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टच स्क्रीन, पावर विंडो, डिजिटल लॉक, इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस कंट्रोल इको, ड्यूल टोन कंट्रोल, म्यूजिक सिस्टम और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग सेंसर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक ब्रेक असिस्ट और एयरबैग्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 5 सीट वाली ये कार 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होकर आती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये है।