Jeep Compass Trailhawk भारत में लॉन्च, ऑफरोड ड्राइविंग के लिए मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
नई दिल्ली: Jeep ने अपनी मचअवेटेड ऑफ-रोड एसयूवी ( Jeep Compass Trailhawk ) लॉन्च कर दी है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 26.8 लाख रुपये है। कंपनी ने Compass Trailhawk का दाम स्टैंडर्ड कंपास मॉडल से ज्यादा रखा है और इसके पीछे की वजह इसके अपडेटेड फीचर्स को बताया जा रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने 11 जून से जीप कंपास ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू कर दी है।
ट्रेलहॉक जीप कंपास एसयूवी ( suv ) का ऑफ-रोड मॉडल है। यह स्टैंडर्ड मॉडल से काफी अलग है क्योंकि इसे ऑफरोड ड्राइविंग के हिसाब से बनाया गया है ऐसे में इसके मॉडल से लेकर इसके फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल से बेहद ही अलग हैं। इस SUV का ग्राउंड क्लियरेंस स्टैंडर्ड कंपास की तुलना में 30 mm ऊंचा है। दरअसल स्टैंडर्ड कंपास को शहरी सड़कों पर चलने के लिए डिजाइन किया गया था जबकि ट्रेलहॉक को ऑफ़रोड ड्राइव के हिसाब से बनाया गया है।
इंजनजीप कंपास ट्रेलहॉक में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170.63 bhp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन बीएस6 नियमों का फॉलो करता है। कंपास ट्रेलहॉक का इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
फीचर्स जीप कंपस ट्रेलहॉक में ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो, और नेविगेशन के साथ 8.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस गो, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन, क्रूज कंट्रोल और 7-इंच मल्टी-इन्फर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस ऑफ-रोड एसयूवी में सनरूफ भी है।
सेफ्टी के लिए कंपस ट्रेलहॉक में 6-एयरबैग्स, एबीएस , ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रोल-ओवर मिटिगेशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और रियर कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इस कार की कीमत टॉप वैरिएंट से 3.7 लाख रुपये ज्यादा है। कंपनी की डीलरशिप पर 50 हजार रुपये में इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है।