इन बातों का रखें खास ध्यान
कार वॉश करते समय कुछ ज़रूरी बातों का खास ध्यान रखना ज़रूरी होता है। आइए जानते हैं उन ज़रूरी बातों के बारे में।
1. सही साबुन का करें चयन
कार वॉश करते समय सही साबुन का चयन करना बहुत ही ज़रूरी होता है। गलत साबुन/डिटर्जेंट पाउडर का चयन करके इससे कार को वॉश करने से कार का रंग बेरंग हो सकता है। ऐसे में कार वॉश के लिए हमेशा सही साबुन का ही चयन करना चाहिए।
2. साफ कपड़े/डस्टर से ही करें साफ
गीली कार को पोछते हुए इसे साफ करने के लिए हमेशा साफ कपड़े या डस्टर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
कार में लगवाना चाहते हैं नया म्यूज़िक सिस्टम? तो इन बातों का रखें ध्यान
3. कार को सीधी धूप में न करें वॉश कार को कभी भी सीधी धूप में वॉश नहीं करना चाहिए। कार को सीधी धूप में वॉश करने से इसका पेंट हल्का पड़ सकता है। इस वजह से कार की चमक कम हो सकती है। ऐसे में कार को कभी भी सीधी धूप में वॉश नहीं करना चाहिए।
4. कार वॉश के बाद सही से सूखने दे
कार को वॉश करने के तुरंत बाद ही इसे इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसे अच्छे से सूखने के लिए रख देना चाहिए और इसके सही से सूखने का इंतज़ार करना चाहिए। कभी भी कार वॉश के बाद गीली कार को ड्राइव के लिए नहीं ले जाना चाहिए। गीली कार को इस्तेमाल करने से इसकी चमक तो कम होती है ही, साथ ही यह जल्दी गंदी भी हो जाती है।