MG Hector कल होगी लॉन्च, बनेगी देश की सबसे पहली इंटरनेट SUV कंपनी ने 2 मई को Hyundai Venue की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी थी। यह एक सब कॉम्पैक्ट SUV है ऐसे में आपको इस कार में अच्छा-खासा स्पेस मिल जाएगा और देखने में भी ये कार काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इस कार को पहले ही दिन हज़ारों बुकिंग मिल गई थीं।
जानिए क्या होंगे फीचर्स आपको नई Venue में 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिनमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इस कार का 1.0 लीटर Kappa T- GDI पेट्रोल इंजन 120 पीएस की पावर और 17.5 केजीएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 7DCT और मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। वहीं इस कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा। Venue का डीजल इंजन 1.4 लीटर का है जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।
ऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए ऐसे में अगले महीने से इस कार को ग्राहकों तक पहुंचाने का काम शुरू किया जाएगा। अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग करवा सकते हैं और जैसे ही कार लॉन्च हो जाएगी इसे ग्राहकों तक पहुंचा दिया जाएगा। इस कार की कीमत 7 से 12 लाख के बीच बताई जा रही है।