डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद
हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने के फैसला लिया है। कंपनी की यह कार देश में इस समय अवेलेबल चुनिंदा डीज़ल हैचबैक्स में से है। कंपनी ने देश में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को हटा लिया है।
क्या है वजह?
हुंडई इंडिया के Hyundai i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने की वजह देश में लागू नया नियम है। दरअसल प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार ने सभी गाड़ियों के इंजन के लिए BS6 (Bharat Stage Emission Standards 6) अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत सभी गाड़ियों के इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट करना ज़रूरी है। पुराने डीज़ल इंजन को इस नए नियम के अनुसार अपडेट करना आसान नहीं है और इस वजह से देश में इस तरह की डीज़ल गाड़ियों की डिमांड भी काफी कम हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हुंडई इंडिया ने Hyundai i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया है।
Tu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन
पेट्रोल इंजन को किया जाएगा अपडेट हुंडई इंडिया अपनी सभी गाड़ियों के पेट्रोल इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट करने पर काम कर रही है। 1 अप्रैल, 2023 से देश में नए नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियाँ इससे पहले अपने पेट्रोल इंजन को अपडेट कर रही हैं, जिनमें हुंडई भी शामिल है।
Hyundai i20 के सभी पेट्रोल वैरिएंट्स के इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट किया जाएगा।