दरअसल Maruti इसी महीने अपनी Baleno का फेसलिफ्ट संस्करण लॉन्च करने वाली है और ऐसे में डीलरशिप्स को रवाना की गई इसकी इकाइयों में आई गिरावट के पीछे का मकसद कार के स्टॉक को ख़त्म करना है।
इस तारीख को लॉन्च होगी बेनेली की ये बाइक, kawasaki 650 को देगी कड़ी टक्कर
Maruti Baleno के फेसलिफ़्टेड संस्करण में काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। एक्सटीरियर में जहां ग्रिल में बड़ा बदलाव होगा, इसके अलावा कार के बम्पर को भी नया डिजाईन दिया जाएगा। इस कार के एलॉय व्हील के डिज़ाइन बदले जाने की उम्मीद है। फीचर्स के लिहाज़ से इस फेसलिफ़्टेड कार के सभी संस्करणों में रियर पार्किंग सेन्सर्स और स्पीड वार्निंग जैसे सुरक्षा से जुड़े फीचर्स दिए जाएंगे।
Hyundai Elite i20 की बात करें तो प्रीमियम hatchback सेगमेंट में Baleno के बाद यह सबसे लोकप्रिय कार है। फीचर्स के मामले में Hyundai Elite i20में Baleno से कहीं अधिक फीचर्स हैं। इस कार में 1.4 लीटर CRDI U2 का बेहद शक्तिशाली डीज़ल इंजन लगा है । जो 89 बीएचपी पॉवर और 220 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इस डीज़ल इंजन के साथ एक मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड आता है।
पेट्रोल इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर VTVT मोटर है जो 82 बीएचपी पॉवर और 114 एनएम टॉर्क स्टैण्डर्ड पैदा करता है। इस इंजन के साथ एक 5-स्पीड मैन्युअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प के तौर पर उपलब्ध हैं। Hyundai Elite i20 को पिछले साल की शुरुआत में एक फेसलिफ्ट दिया गया था और 2020 में इस कार का एक बिल्कुल नया मॉडल लॉन्च होने की सम्भावना है।