हुंडई अपनी इस नेक्सट जनरेशन ग्रैंड आई10 नियोस को पुरानी ग्रैंड आई 10 व आई 20 के बीच रखने वाली है। कंपनी की यह नई जनरेशन ग्रैंड आई10 में बेहतर स्पेस, बेहतर फीचर्स व बेहतर परफॉर्मेंस वाली होगी । लुक्स की बात करें तो इस कार में इसके सामने की तरफ कैस्केडिंग ग्रिल और उस पर प्रोजेक्टर हेडलैंप तथा ग्रेल के किनारों पर एलईडी डीआरएल लगाए गए हैं। इसमें प्रोजेक्टर फॉग लैंप का प्रयोग किया गया है तथा इसके पिछले हिस्से में भी एलईडी टेललाइट दिए गए है। इसके क्रोम डोर हैंडल व 15 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस को और भी आकर्षक बनाते है।