Hyundai Creta
क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी है। इतना ही नहीं यह भारत में सबसे किफायती वाहन भी है, जिसे आप एक पैनोरमिक सनरूफ के साथ खरीद सकते हैं। इस फीचर को क्रेटा के SX एग्जीक्यूटिव वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 13.41 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है।
Mahindra XUV700
XUV700 लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में एक बड़ी हिट रही है। यह वर्तमान में सेगमेंट में सबसे अधिक फीचर-लोडेड एसयूवी में से एक है, जिसे पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प भी मिलता है, जो AX5 वैरिएंट से शुरू होता है। इस कार के पैनोरमिक सनरूफ वैरिएंट की कीमत 16.05 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है।
Hyundai Alcazar
Alcazar हुंडई क्रेटा का 7-सीटर वर्जन है, और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर एक पैनोरमिक सनरूफ मिलती है, कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 16.34 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है।
Tata Harrier
हैरियर को भारतीय बाजार में सबसे अच्छी मिड-साइज एसयूवी में से एक माना जाता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी, शानदार लुक्स, राइड क्वालिटी और एक अच्छी फीचर लिस्ट के कारण यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसकी फीचर सूची में एक पैनोरमिक सनरूफ भी शामिल है, जो इसके एक्सटी प्लस वेरिएंट पर उपलब्ध है, इस वैरिएंट की कीमत 18.01 लाख एक्स-शोरूम तय की गई है।
ये भी पढ़ें : क्या आपकी कार का AC देता है गर्म हवा? नहीं है मैकेनिक के पास जानें की जरूरत मिनटों में पता लग जाएगा कारण
Tata Safari
टाटा सफारी भारतीय बाजार की एक पसंदीदा एसयूवी है। लोग इसके लुक्स और स्पेस के दीवाने हैं, सफारी पैनोरमिक सनरूफ के साथ भी आती है, और इस फीचर को कंपनी XT+ वैरिएंट के साथ पेश करती है, जिसकी कीमत 18.88 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है