Santro में नए K1 प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है। ये प्लेटफार्म Kia के SA आर्किटेक्चर पर आधारित है और ये पिछले प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले 63% ज्यादा सख्त है। ये गाड़ी को बेहतर क्रैश सेफ्टी टेस्ट रेटिंग हासिल करने में मदद करेगा और कार्स अपकमिंग BNSVAP मानकों का पालन कर पाएंगी।
Hyundai-Kia मिलकर डेवलप किया गया ये प्लेटफार्म ग्लोबल मार्केट में पहले से ही कई कारों में इस्तेमाल किया जा रहा है, और Santro इस प्लेटफार्म पर बेस्ड लेटेस्ट कार है। साथ ही, Hyundai का प्लान ये भी है कि फ्यूचर की सभी सब-4 मीटर कार्स K1 प्लेटफार्म पर हीं बनायी जाएँ क्योंकि ये हल्का, ठोस, और इतना बहुगुणी है की इसमें कई तरह के बॉडी स्टाइल और आकर फिट किये जा सकते हैं। आपको बता दें कि नेक्स्ट जनरेशन Hyundai Grand i10 को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। नयी Hyundai Grand i10 को अगले साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। ये Maruti Swift से टक्कर लेगी और इसे पेट्रोल और टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ बेचा जाएगा।