Hyundai ने Venue की कीमत का किया खुलासा, hector और harrier को मिलेगी कड़ी टक्कर
एक्सीलरेटर का न करें ज्यादा इस्तेमाल- लोग नई कार में माइलेज कम होने की शिकायत करते हैं आपको बता दें कि बेवजह एक्सिलरेट के इस्तेमाल से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम हो जाती है। लोग नई कार को बेवजह एक्सिलरेट देते हैं। कई बार तो इंजन बंद करने से पहले भी 2-3 बार एक्सिलरेट करके बंद करते हैं। ऐसे करने से इंजन पर बुरा असर पड़ता है। तो अगर आप ऐसा करते हैं तो न करें इससे आप ही का खर्च बढ़ेगा।
पहली इलेक्ट्रिक एयरटैक्सी ने भरी उड़ान, इतने रूपए खर्च कर कोई भी कर सकता है सवारी
भूल कर भी न करें टोइंग- लोग सोचते हैं कि नई कार का इंजन पॉवरफुल है तो टोइंग कर सकते हैं। किसी और की मदद करते हुए आप अपनी कार को नुकसान पहुंचाते हैं। 2-3 सर्विस से पहले कार टोइंग के बारे में सोचे भी नहीं।
रेग्युलर सर्विस कराएं- गाड़ी की पहली सर्विस होने तक कार को ठीक तरह से ड्राइव करें । और सिर्फ पहली सर्विस ही नहीं बल्कि हर बार टाइम पर सर्विस कराएं। याद रखें अगर आप देर से सर्विस कराते हैं तो इससे न सिर्फ कार को नुकसान होता है बल्कि आपकी जेब भी ढीली हो जाती है। इसलिए सर्विस को टालें नहीं।
Hyundai का शानदार ऑफर, बिना पैसा खर्च किए घर ले जा सकेंगे Santro और Creta , जानें पूरा ऑफर
गाड़ी को गोदाम न बनाएं- लोग कार को गोदाम बना देते हैं शॉपिंग का एक्सट्रा सामान हो या ट्रिप पर जाना, ओवर लोडिंग को लोग अपना हक समझते हैं। लेकिन ऐसा करने से आप ही को नुकसान होता है क्योकिं कार माइलेज कम देने लगती है।