कॉर्पोरेट वर्ल्ड के लिए बेस्ट है Volkswagen Ameo, 22 किमी का माइलेज और कीमत मात्र 6.69 लाख
होंडा कार्स इंडिया पूरे भारत में होंडा की डीलरशिप पर इन कारों के एयरबैग इन्फ्लेटर को 18 अप्रैल से बदलना शुरू कर चुकी है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी इन एयरबैग्स को बदलने के लिए कोई चार्ज नहीं लेगी यानी इस खामी को फ्री में ठीक किया जाएगा। वैसे तो कंपनी खुद अपने कस्टमर्स से कॉन्टैक्ट कर रही है लेकिन कस्टमर्स चाहें तो होंडा की वेबसाइट पर अपना 17 अंकों का वीइकल आइडेंटिफिकेशन नंबर चेक कर सकते हैं, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि उनकी कार का एयरबैग इन्फ्लेटर बदला जाना है या नहीं।
गर्मी में होगा कश्मीर की ठंड का अहसास, बस कार में लगाए 350 रुपए की ये डिवाइस
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने 2013 की 22,834 होंडा सिटी (honda city ), जैज ( jazz ) और एकॉर्ड ( Accord ) को रीकॉल किया था।
आपको मालूम हो कि इस समय होंडा एकॉर्ड की 9वीं जनरेशन की कारें बिक रही हैं और कंपनी ने जिन कारों को रीकॉल किया है वो 8वीं जनरेशन की है। वर्तमान में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 43.21 लाख रुपये है।
इस वजह से लोग पसंद करते हैं TATA की ये सस्ती कार, कारण जानकर आप भी खरीदेंगे
होंडा के अलावा Tesla, BMW, Mercedes-Benz, Volkswagen, Subaru, and Ferrari जैसी कंपनियां भी एयरबैग में खामी के चलते अपनी कारों को रीकॉल कर चुकी हैं।