होंडा ई नई SUV की लम्बाई 4.2-4.3 मीटर तक जा सकती है। वैसे कंपनी की तरफ से इस नई SUV को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा है कि होंडा की नई मिड साइज़ SUV का नाम “द एलिवेट” रखे जाने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी यह नाम भारत में पहले ही रजिस्टर करा चुकी है। हालांकि, आधिकारिक डिटेल्स अभी सामने आना बाकी है। नया मॉडल पांचवीं पीढ़ी के होंडा सिटी सेडान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और कंपनी के राजस्थान स्थित टपुकारा स्थित प्लांट में निर्मित किया जाएगा।
इंजन और पावर:
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई SUV में होंडा में 1.5-litre i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5-litre स्ट्रोंग हाइब्रिड इंजन मिलेगा। सिटी और हाइवे के हिसाब से इन इंजन को सेट किया गया है। खबर यह है कि होंडा डीजल इंजन का इस्तेमाल आगामी SUV में नहीं करेगी। परफॉरमेंस के साथ इंजन बेहतर माइलेज भी देंगे।