जून में तहलका मचाएंगी य़े कारें, लंबे समय से हो रहा है इंतजार, देखें तस्वीरें
चाइल्ड सेफ्टी में मिले 1 स्टार-
जहां एक ओर अडल्ट सेफ्टी के लिए अमेज को 4 स्टार मिले वहीं इस कार को चाइल्ड के लिए बिल्कुल सेफ नहीं माना गया है। इस क्रैश टेस्ट में होंडा अमेज (Honda Amaze ) को चाइल्ड सेफ्टी के लिए सिर्फ 1 स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल एनसीएपी ने सिर के जोखिम और चोट की आशंका के आधार पर यह रेटिंग दी है। जबकि टेस्ट के दौरान कार में होंडा की रिकमेंड की गई चाइल्ड सीट का इस्तेमाल किया गया था। टेस्ट में इस्तेमाल की गई डमी 18 महीने और 3 साल के बच्चे के आधार पर थीं।
भारत में बिकने वाली अमेज पर भी लागू होंगे ये रिजल्ट-
अफ्रीका वाली अमेज का क्रैश टेस्ट रिजल्ट भारत में बिकने वाली अमेज के लिए भी लगभग बराबर माना जा रहा है। दरअसल ग्लोबल एनसीएपी भारत और अफ्रीका के लिए सुरक्षित कारों के अपने अभियान में एक ही जैसे प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करता है।
भारत में इस कार की शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये है।