इस मौके पर बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, Takuya Tsumura, ने कहा कि होंडा अमेज के लिए 5 लाख बिक्री मील का पत्थर हासिल करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। हम अपने ग्राहकों को ब्रांड के लिए और हमारे भागीदारों को उनके निरंतर समर्थन के लिए दिखाए गए प्यार और स्वीकृति के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। होंडा अमेज भारत में हमारा एंट्री लेवल मॉडल है। बड़े और छोटे दोनों शहरों में इसकी लोकप्रियता और स्वीकार्यता इस बात का प्रमाण है कि प्रीमियम सेडान न केवल ग्राहकों की जरूरतों से मेल खाती है।
Honda Amaze के फीचर्स
अमेज में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 90hp की पावर और 110Nm टॉर्क देता है, इसका मैन्युअल वर्जन 18.6 kmpl की माइलेज देता है। जबकि इसका CVT गियरबॉक्स 18.3 kmpl की माइलेज देता है। बात कार के डीजल इंजन की करें तो यह 1.5-लीटर के साथ है, जो 100hp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। जबकि CVT गियरबॉक्स में यह इंजन 80hp पावर और 160Nm टॉर्क देता है। इसका मैन्युअल गियरबॉक्स 24.7 kmpl की माइलेज जबकि CVT गियरबॉक्स 21 kmpl की माइलेज कम हुई है।
सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। अमेज के पेट्रोल मॉडल की कीमत 6.62 लाख रुपये से शुरू है। होंडा की अमेज का आमना-सामना मारुति डिजायर और हुंडई AURA जैसी कारों से है।