scriptहोली पर बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान | Holi tips to follow for Motorcycle riding | Patrika News
कार

होली पर बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

Holi Tips For Motorcycle Rideing: होली के त्यौहार में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। लोग बड़ी ही धूमधाम से होली का त्यौहार मनाते हैं। पर होली के इस जश्न में कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें बाइक चलाते समय ध्यान रखने वाली बातें भी शामिल हैं।

Mar 04, 2023 / 04:10 pm

Tanay Mishra

motorcycle_ride_on_holi.jpg

Motorcycle ride on Holi

होली (Holi) हिन्दुओं के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। होली में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में लोगों ने इस त्यौहार को पूरी धूमधाम से मनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। पर इस ख़ुशी के अवसर पर कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। खास तौर पर सड़क पर बाइक लेकर निकलने से पहले। होली के दिन हर जगह रंगों की धूम होती है। ऐसे में बाइक चलाते समय काफी सावधानी रखने की ज़रुरत होती है।

होली के मौके पर बाइक चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

होली के समय सड़क पर बाइक चलाते समय कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन पर नज़र डालते हैं।

1. हेलमेट पहनकर चलाएं बाइक

होली पर हर तरफ लोग रंगों से इस त्यौहार का जश्न मनाते हैं। ऐसे में बाइक चलाते समय रंग उड़कर आपकी आँखों में भी जा सकता है जिससे एक्सीडेंट की रिस्क रहती है। ऐसे में होली के दिन बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का खास ध्यान रखना चाहिए।

2. बच्चों का रखें ध्यान

होली पर बच्चों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। इस दिन बच्चें कही से भी आपके ऊपर पानी की पिचकारी मार सकते हैं। ऐसे में बाइक चलाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

bike_ride_on_holi.jpg


यह भी पढ़ें

Anand Mahindra कौनसी कार करते है इस्तेमाल? जानिए उसके फीचर्स और कीमत



3. वॉटरप्रूफ जैकेट का कर सकते हैं इस्तेमाल

होली के दिन पानी से बचने के लिए वॉटरप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

4. बाइक पर करें वैक्स पॉलिश

होली के दिन रंगों से बाइक भी गंदी हो सकती है। ऐसे में इसे रंगों से बचाने के लिए सबसे पहले सही से धोना चाहिए और उसके सही से सूखने के बाद उस पर वैक्स पॉलिश कर देनी चाहिए। इससे बाइक पर लगे रंग आसानी से छूट जाते हैं।

यह भी पढ़ें

ये हैं भारत में सबसे ज़्यादा ड्राइविंग रेंज वाली टॉप 5 Electric Cars, देखें लिस्ट

Hindi News/ Automobile / Car / होली पर बाइक चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो