scriptबिल गेट्स से लेकर अंबानी तक नहीं जीते होंगे इस शख्स जैसी लाइफ, रखता है सोने से जड़ी 7000 कारें और प्राइवेट जेट | Hassanal Bolkiah lavish lifestyle will bring you shocked | Patrika News
कार

बिल गेट्स से लेकर अंबानी तक नहीं जीते होंगे इस शख्स जैसी लाइफ, रखता है सोने से जड़ी 7000 कारें और प्राइवेट जेट

ब्रुनेई के सुल्‍तान हसनल बोल्कियाह ( Hassanal Bolkiah ) दुनिया के ऐसे रईस शख्स हैं, जिनके पास लगभग 7 हजार से कारें, निजी हवाई जहाज और बेशुमार दौलत है।

Jan 14, 2019 / 04:50 pm

Sajan Chauhan

Hassanal Bolkiah

बिल गेट्स से लेकर अंबानी तक नहीं जीते होंगे इस शख्स जैसी लाइफ, रखता है सोने से जड़ी 7000 कारें और प्राइवेट जेट

आपने दुनिया में एक से बढ़कर एक रईस व्यक्ति के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको जिस रईस शख्स के बारे में बता रहे हैं इनकी बराबरी दुनिया का कोई भी बिजनैसमैन नहीं कर सकता है। ब्रुनेई के सुल्‍तान हसनल बोल्कियाह ( Hassanal Bolkiah ) दुनिया के ऐसे रईस शख्स हैं, जिनके पास लगभग 7 हजार से कारें, निजी हवाई जहाज और बेशुमार दौलत है।
रोल्स रॉयस फेंटम 4 ( Rolls-Royce Phantom VI )
रोल्स रॉयस की ये कार बेहद ही शाही और शानदार कार है।

मर्सिडीज बेंज सीएलके जीटीआर ( Mercedes-Benz CLK GTR )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 6.9 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है जो कि 612 एचपी की पावर जनरेट करता है।
रोल्स रॉयस ( 24-Carat Gold-Plated Rolls Royce )
सोने से बनी हुई ये रोल्स रॉयस कार सुल्तान की सबसे खास कार है।

बेंटले जावा ( Bentley Java )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 3.5 लीटर का वी8 ट्वीन टर्बो इंजन दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।
फरारी मिथोस( Ferrari Mythos )
फरारी की ये कार 290 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

मर्सिडीज बेंज ( 24-Carat Gold-Plated Mercedes Benz )
सोने की प्लेट वाली मर्सिडीज की ये कार बहुत कीमती है।
फरारी एफएक्स ( Ferrari FX )
ये फरारी की एक शानदार कार है।

रोल्स रॉयस फेंटम 2 कॉन्टिनेंटल ( Rolls Royce Phantom II Continental )
1934 में बनी इस कार में 6 सिलेंडर वाला वी12 इंजन दिया गया है जो कि 120 एचपी की पावर जनरेट करता है।
एस्टन मार्टिन वी8 वेंटेज स्पेशल सीरिज 2 ( Aston Martin V8 Vantage Special Series II )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार का इंजन 600 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं ये कार 330 किमी प्रति घंटे की स्पीड से भी दौड़ सकती है।
मैकलारेन एफ 1 ( McLaren F1 )
मैकलारेन की इस कार की सिर्फ 106 यूनिट्स ही तैयार की गई हैं जो कि 1992 से 1998 के बीच तैयार की गई।

मर्सिडीज बेंज एस73 एएमजी वैगन ( Mercedes-Benz S73 T AMG wagon )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 7.3 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है जो कि 565 एचपी की पावर जनरेट करता है।

Hindi News/ Automobile / Car / बिल गेट्स से लेकर अंबानी तक नहीं जीते होंगे इस शख्स जैसी लाइफ, रखता है सोने से जड़ी 7000 कारें और प्राइवेट जेट

ट्रेंडिंग वीडियो