scriptएशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक NATRAX पर लॉन्चिंग से पहले दौड़ाई जाएंगी गाड़ियां | Government authorises NATRAX for all vehicle testing | Patrika News
कार

एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक NATRAX पर लॉन्चिंग से पहले दौड़ाई जाएंगी गाड़ियां

NATRAX पर किए जाएंगे वाहनों के परीक्षण
सरकार ने दी है मंजूरी
4,140 एकड़ में फैला है ये टेस्टिंग स्टेशन

Jul 21, 2019 / 01:48 pm

Vineet Singh

NATRAX

एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक NATRAX पर लॉन्चिंग से पहले दौड़ाई जाएंगी गाड़ियां

नई दिल्ली: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ( MoRTH ) ने वाहनों के परीक्षण के लिए इंदौर में NATRAX ( नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स ) को वाहनों के परीक्षण के इस्तेमाल के लिए अधिकृत कर दिया है। ARAI , ICAT और GARC जैसी मौजूदा वाहन परीक्षण एजेंसियों पर टेस्टिंग का बोझ कम करने के मकसद से ये फैसला लिया गया है जिससे आने वाले समय में कारों को टेस्ट करने के लिए कार कंपनियों को ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ेगी।

NATRAX 4,140 एकड़ की साइट पर फैला हुआ है और सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल के व्यापक परीक्षण और मूल्यांकन में सक्षम है। नैट्रैक्स में 14 टेस्ट ट्रैक और दो प्रयोगशालाएं शामिल हैं जो यात्री वाहनों, कमर्शियल वाहनों और दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों का पूरी तरह से परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इसे लगभग 500 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय मोटर वाहन परीक्षण आरएंडडी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (NATRiP) के तहत तैयार किया गया है जो बेहद ही हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस है।

महज 6 लाख में BMW तो 11 लाख में मिल रही है Audi, यहां खरीद सकते हैं हर कंपनी की सस्ती कार

NATRAX

बीते कुछ महीनों में वाहन परीक्षण के मानदंड भारतीय मोटर वाहन उद्योग में और अधिक सख्त हो गए हैं, वाहन निर्माता लॉन्च होने से पहले विभिन्न स्तरों पर अपने नए मॉडलों का तेजी से परीक्षण कर रहे हैं। आपको बता दें कि पुणे में एआरएआई और मानेसर में iCAT में जैसे वाहन टेस्टिंग सेंटर हैं लेकिन इनके बावजूद भी भारत में एक विश्व स्तरीय मोटर वाहन टेस्टिंग सेंटर की जरूरत थी।

 

NATRAX

पूरी दिल्ली के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को नई पहचान देने वाली शीला दीक्षित करती थी केवल इस कार का इस्तेमाल

मध्य प्रदेश के इंदौर के पास पीथमपुर में स्थित, NATRAX न केवल भारत में बल्कि एशिया में सभी वाहन परीक्षण सुविधाओं में सर्वश्रेष्ठ होने का दावा करता है। इसके अलावा, मध्य भारत में स्थित होने के कारण यह देश भर के निर्माताओं के लिए अपेक्षाकृत सुलभ है। पिछले साल, टाटा मोटर्स ने इंदौर के पास NATRAX परीक्षण ट्रैक पर उन्नत डबल लेन परिवर्तन और फिश हुक हैंडलिंग परीक्षणों से गुजर रही हैरियर एसयूवी का एक वीडियो जारी किया था।

Hindi News / Automobile / Car / एशिया के सबसे बड़े टेस्टिंग ट्रैक NATRAX पर लॉन्चिंग से पहले दौड़ाई जाएंगी गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो