scriptएक्सचेंज ऑफर में कार लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी | Follow these tips while buying car in exchange offer | Patrika News
कार

एक्सचेंज ऑफर में कार लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

साल के अंत में कई लोग नई कार खरीदते हैं। इसकी वजह है कार निर्माता कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले आकर्षक ऑफर्स। इन ऑफर्स में से एक एक्सचेंज ऑफर भी होता है। हालांकि एक्सचेंज ऑफर में कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। कौनसी हैं वो बातें? आइए नज़र डालते हैं।

Dec 29, 2022 / 04:56 pm

Tanay Mishra

buying_car_in_exchange_offer.jpg

Buy car in exchange offer

साल के अंत में कई बड़ी कार निर्माता कंपनियाँ आकर्षक ईयर एन्ड (Year End) डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स देती हैं। इन ऑफर्स के चलते कई लोग नई कार खरीदते हैं। कंपनियों की तरफ से कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई तरह के बेहतरीन ऑफर्स दिए जाते हैं। इनमें एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी एक है। कई कार निर्माता कंपनियाँ नई कार की खरीद पर पुरानी कार को एक्सचेंज करने का ऑफर देती है। एक्सचेंज ऑफर सामान्य तौर पर कस्टमर्स को आसानी से लुभा लेते हैं। पर एक्सचेंज ऑफर में कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी होता है।


एक्सचेंज ऑफर में किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

एक्सचेंज ऑफर में नई कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए ध्यान में रखने वाली ऐसी ही ज़रूरी बातों के बारे में जानते हैं।

1. एक्सचेंज ऑफर को सही से समझें

एक्सचेंज ऑफर में नई कार खरीदने से पहले ज़रूरी है कि ऑफर को सही से समझा जाए। इस ऑफर में मिलने वाले सभी फायदे, टर्म्स एंड कंडीशंस को अच्छी तरह जान लेना ज़रूरी है। साथ ही इनके बारे में एक से ज़्यादा डीलरशिप्स में पड़ताल कर लेनी चाहिए।

exchange_offer_on_car.jpg


यह भी पढ़ें

Car के ECU का रखें ध्यान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

2. नई कार की खरीद पर एक्सेसरीज़ की रखें सही जानकारी

एक्सचेंज ऑफर में नई कार खरीदते समय नई कार पर मिलने वाली एक्सेसरीज़ पर डील की भी पूरी जानकारी रखना ज़रूरी है। मिलने वाली एक्सेसरीज़ की क्वालिटी को हमेशा चेक कर लेना चाहिए और इस वजह से पुरानी कार की एक्सचेंज वैल्यू पर कोई फर्क न पड़े, इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

3. हिडन चार्जेस का रखें ध्यान

एक्सचेंज ऑफर में नई कार खरीदते समय यह जान लेना भी ज़रूरी है कि इसमें कोई हिडन चार्जेस तो नहीं है।

यह भी पढ़ें

बचाएं समय और खर्च, घर पर ही आसानी से चेंज करें कार का ब्रेक पैड और रोटर

Hindi News / Automobile / Car / एक्सचेंज ऑफर में कार लेने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो