महिलाओं का इस तरह से ड्राइव करना होता है बेहद खतरनाक, चली जाती है जान
नई दिल्ली: आजकल महिलाएं किसी भी मामले में पुरूषों से कम नहीं है।पढ़ाई-लिखाई हो या कोई और काम यहां तक कि सड़कों पर भी आपको अक्सर लड़कियां कार चलाते हुए नजर आती है । लड़कियों के कार चलाने में कोई बुराई नहीं लेकिन लड़कियों का कार चलाना उनकी एक आदत की वजह से बेहद खतरनाक हो सकता है। दरअसल लड़कियां अक्सर हील्स पहनती हैं और हील्स पहनकर कार चलाना उनकी और सड़क पर चलने वालों के लिए खतरनाक सबित होता है।आपको लग रहा होगा ऐसा कैसे संभव है तो चलिए आपको बताते हैं हील्स पहनकर कार चलाने के कुछ भयावह परिणाम
Creta को टक्कर देने के लिए Skoda लॉन्च करेगी अपनी सबसे सस्ती कार, फीचर्स भी होंगे शानदारड्राइविंग स्किल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है- हील पहनकर ड्राइव करने से महिलाओँ के पैरों की एड़िया बिलकुल सीधी होती हैं। इसके अलावा आपको बार-बार ब्रेक, एक्सलेटर और क्लच का प्रयोग करने के दौरान हील के एंकल का भी उनमें फंसने का खतरा बना होता है। जिसके कारण ड्राइविंग के दौरान आपका नियंत्रण ठीक नहीं हो पाता है और ऐसी दशा में किसी भी आपात स्थिति में आप पैरों का सही इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं।
हो जाते हैं एक्सीडेंट्स- हील पहनकर ड्राइव करने से आपको इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि, ब्रेक या एक्सलेटर पर कितना प्रेशर देना चाहिये।ऐसी दशा में प्रेशर का सही अनुमान लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। ध्यान रखिये हम भले ही पैरों में किसी भी प्रकार का फुटवियर क्यों न पहनें लेकिन ड्राइविंग के दौरान उनका फ्लैट होना बेहद जरूरी होता है ताकि आप पैडल पर पैरों की पोजीशन और प्रेशर का सही अंदाजा लगा सकें।