ओवरस्पीडिंग के नुकसान
ओवरस्पीडिंग के नुकसान भी होते हैं। इनमें से कुछ काफी घातक होते हैं। आइए नज़र डालते हैं ज़्यादा स्पीड से कार और मोटरसाइकिल चलाने के नुकसान के बारे में।
एक्सीडेंट की होती है रिस्क
ज़्यादा स्पीड से कार और मोटरसाइकिल चलाने का सबसे बड़ा नुकसान होता है एक्सीडेंट की रिस्क। ओवरस्पीडिंग से सिर्फ आपको ही नहीं, रोड पर और लोगों को भी खतरा होता है। ज़्यादा स्पीड से कार और मोटरसाइकिल चलाने की स्थिति में ज़रा सा भी कंट्रोल खोने या लापरवाही की वजह से एक्सीडेंट हो सकता है। एक्सीडेंट से घायल होने के साथ ही मौत का खतरा भी रहता है। इसके साथ ही आपका व्हीकल भी श्रतिग्रस्त हो सकता है।
इस साल देश में लॉन्च होंगी ये कमाल की गाड़ियाँ, देखें लिस्ट
कट सकता है चालान ओवरस्पीडिंग ट्रैफिक नियमों के भी खिलाफ है। ऐसे में ज़्यादा स्पीड से कार या मोटरसाइकिल चलाते हुए पकड़े जाने पर आपका चालान भी कट सकता है।
माइलेज पर पड़ता है बुरा असर
ज़्यादा स्पीड से कार या मोटरसाइकिल चलाने से आपके व्हीकल के माइलेज पर भी बुरा असर पड़ता है। ओवरस्पीडिंग की वजह से फ्यूल की खपत ज़्यादा होती है, जिससे व्हीकल का माइलेज कम होता है।
व्हीकल की ओवरऑल परफॉर्मेंस होती है डाउन
ज़्यादा स्पीड से कार या मोटरसाइकिल चलाने से व्हीकल की ओवरऑल परफॉर्मेंस भी डाउन होती है। ओवरस्पीडिंग से आपके व्हीकल के इंजन पर ज़्यादा प्रेशर पड़ता है जिससे उसकी कंडीशन धीरे-धीरे बिगड़ने लगती है।