scriptCitroen C3 : जून में दस्तक देगी यह छोटी हैचबैक कार, 5.5 लाख रुपये की कीमत में Tata Punch के लिए बन सकती है मुसीबत | Citroen C3 launch in June price 5.5 lakh rival of Tata Punch | Patrika News
कार

Citroen C3 : जून में दस्तक देगी यह छोटी हैचबैक कार, 5.5 लाख रुपये की कीमत में Tata Punch के लिए बन सकती है मुसीबत

कीमत की बात करें तो नई Citroen C3 मिनी हैच की कीमतें 5.5 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है। ध्यान दें, कि इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा।

May 04, 2022 / 04:48 pm

Bhavana Chaudhary

citroen_c3-amp.jpg

Citroen C3

Citroen C3 Launch Update : फ्रांस की कार मेकर कंपनी Citroen भारतीय बाजार में अपनी दूसरी कार Citroen C3 को लॉन्च करने के लिए पूूरी तैयार है, रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को जून में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया जाएगगा। अपने स्पोर्टी स्टाइलिंग और इंटीरियर कम्फर्ट के साथ यह मॉडल मिड-हैच सेगमेंट में उतारी जाएगी। जो टाटा पंच की कड़ी प्रतिद्वंदी होगी। इस कार की खास बात है, कि इसे लोकलाइज सीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। जिसके चलते इसकी कीमत भी कम होगी। ध्यान दें, कि यह आर्किटेक्चर आने वाली Jeep सब-4 मीटर SUV को भी रेखांकित करेगा, और कंपनी के C3 ब्रांड के C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाला पहली Citroen कार होगी।

 

 

डिजाइन होगा कुछ खास

सिट्रोएन C3 की लंबाई 3.98-मीटर है और इसमें एक हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, उठा हुआ बोनट दिया जाएगा। लॉन्च से पहले ही यह कार कई बार टेस्टिंग पर नजर आ चुकी है, जिसमें इसके डिजाइन की कुछ जानकारी सामने आई है, स्पाई तस्वीरों में इस हैच में सिट्रोएन का सिग्नेचर डबल-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट एलईडी हेडलैम्प्स को जोड़ता है। फ्लेयर्ड व्हील आर्च और ब्लैक क्लैडिंग इसके एसयूवी-ईश लुक को बढ़ाते हैं। खबरों की मानें तो कार निर्माता इसे कई मोनोटोन विकल्पों के साथ डुअल-टोन कलर स्कीम में पेश कर सकता है। जो जाहिर है, ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करेगी।

 

 



टर्बो पेट्रोल इंजन

 


C3 को 1.2L, 3-सिलेंडर युक्त नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें इसका नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 80bhp की पावर और बाद वाला टर्बो पेट्रोल 108bhp और 128bhp की पावर देने में सक्षम होगा। C3 के 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर युक्त नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन को केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि टर्बो पेट्रोल मोटर या तो मैन्युअल या एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आएगी।

 



5.5 लाख रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत

कीमत की बात करें तो नई Citroen मिनी हैच की कीमतें 5.5 लाख रुपये से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद है। ध्यान दें, कि इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला टाटा पंच और मारुति सुजुकी इग्निस से होगा। हालांकि इसके निचले वेरिएंट निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट किगर जैसी कारों को टक्कर देंगे। अपकमिंग Citroen C3 इस सेगमेंट में सबसे बड़ा लेग रूम प्रदान करने का दावा करती है। इसका Boot Space 315 लीटर का है, और इस हैच में Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान किया जाएगा।

citrien_c3-2-amp.jpg

Hindi News / Automobile / Car / Citroen C3 : जून में दस्तक देगी यह छोटी हैचबैक कार, 5.5 लाख रुपये की कीमत में Tata Punch के लिए बन सकती है मुसीबत

ट्रेंडिंग वीडियो