बता दें, किसफ्लो के पांच कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू कार सौंपने का समारोह कंपनी के फ्लैगशिप ‘नो-कोड’ वर्क मैनेजमेंट प्रोडक्ट की दसवीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान हुआ। इन सभी पांचों कर्मचारियों को बीएमडब्ल्यू 530डी सेडान गिफ्ट की गई है, जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है। ये लग्जरी सेडान नीले और काले रंग की हैं, जिन्हें कंपनी के संस्थापक सुरेश संबंधम द्वारा कर्मचारियों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा Electric Scooter में आग लगने का सिलसिला, एक बार फिर बना ओकिनावा का स्कूटर आग का गोला
यह पुरस्कार समारोह चेन्नई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लॉन में आयोजित किया गया, जहां कंपनी के संस्थापक द्वारा कंपनी के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को कारों की डिलीवरी दी गई। हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की घटना सामने आई है, इससे पहले भी गुजराती हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को हजारों कारें उपहार में दे चुके हैं। उन्होंने अपने कर्मचारियों को लगभग 500 फिएट पुंटोस, मारुति और डैटसन से 1,260 कारें और डैटसन रेडी-गो की 1,200 इकाइयां उपहार में दी हैं। इतना ही नहीं वरिष्ठ कर्मचारियों को मर्सिडीज-बेंज जीएलएस भी उपहार में दी जा चुकी हैं।