scriptTata Nexon और Hyundai Venue जैसी कारों की छुट्टी कर देगी यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, 6 लाख से भी कम कीमत में देती 20kmpl का माइलेज | Cheapest SUV Renault Kiger 20kmpl mileage Under 6 lakh rival Nexon | Patrika News
कार

Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी कारों की छुट्टी कर देगी यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, 6 लाख से भी कम कीमत में देती 20kmpl का माइलेज

घरेलू बाजार में किगर एसयूवी किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देती है।

Apr 04, 2022 / 04:23 pm

Bhavana Chaudhary

renault_kiger-amp1.jpg

Renault Kiger

Low Budget SUV : पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के बीच लोग अब बेस्ट माइलेज कार खरीदने में विश्वास रखते हैं, अगर आप भी एक ज्यादा माइलेज देने वाली कार को खरीद कर अपनी जब पर पड़ने वाले खर्च को कम करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि हम आपको यहां बताने जा रहे हैं, देश की सबसे सस्ती और बेस्ट माइलेज कॉम्पैक्ट एसयूवी की पूरी डिटेल।

 

 


6 लाख से भी कम कीमत

फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी 5-सीटर एसयूवी ‘Kiger’ का हाल ही में अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, इस कार की कीमत महज 5.84 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार को पांच ट्रिम्स RXE, RXL, RXT, RXT (O), और RXZ में सेल किया जाता है। जिसमें दो इंजन विकल्प 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलती है। दोनों इंजन को स्टैंडर्ड रूप में 5-स्पीड मैनुअल से जोड़ा जाता है। हालांकि 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन में वैकल्पिक AMT यूनिट भी मिलती है, जबकि 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल में 5-स्पीड CVT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है।

 



ये भी पढ़ें : आग लगते ही बम की तरह फट गई बाइक, डर कर भागे लोग

फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ उपलब्ध

यहां दिलचस्प बात ये है कि Kiger को कंपनी की फ्रांस और भारतीय टीम ने एकसाथ मिलकर तैयार किया है, और यह कंपनी का तीसरा ग्लोबल व्हीकल है, जिसे भारत में उतारा गया है। किगर को वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और एलईडी हेडलाइट्स सहित कई खास फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं नए अपडेट किए गए मॉडल के साथ वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और एक PM2.5 एयर फिल्टर शामिल है।

 

 


ये भी पढ़ें : Kia Carens की भारी मांग के चलते कंपनी ने बढ़ाई कीमत, अब चुकानी होगी इतनी रकम

 


इन वाहनों को देती है टक्कर

बतौर सुरक्षा किगर में चार एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं, इस कार का माइलेज 20किमी प्रति लीटर पर आंका गया है, वहीं घरेलू बाजार में किगर एसयूवी किआ सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300, निसान मैग्नाइट, सिट्रोएन सी 3 और टाटा नेक्सॉन को टक्कर देती है।

Hindi News / Automobile / Car / Tata Nexon और Hyundai Venue जैसी कारों की छुट्टी कर देगी यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, 6 लाख से भी कम कीमत में देती 20kmpl का माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो