सावधानी रखनी है ज़रूरी
कार के एसी के साथ लगे ब्लोअर का इस्तेमाल गर्म हवा के लिए भी किया जाता है। लेकिन इसका ठीक से इस्तेमाल न करने पर सिरदर्द और सांस लेने में दिक्कत होने जैसी परेशानियाँ भी हो सकती है। ऐसे में ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय सावधानी रखना ज़रूरी है।
Tesla ने बनाया नया रिकॉर्ड, 2022 में सबसे बड़ी फैक्ट्री से इतने लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ की डिलीवर
इन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी सर्दियों के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कार का ब्लोअर इस्तेमाल करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए जानते हैं उनके बारे में।
1. कार के शीशों को न करें पूरा बंद
सर्दियों के मौसम में कार के ब्लोअर का इस्तेमाल करते हुए कभी भी शीशों को पूरा बंद नहीं करना चाहिए। इस दौरान शीशों को थोड़ा खुला रखना चाहिए। इससे केबिन के अंदर की हवा गर्म होने के बावजूद बाहर की हवा आने से ऑक्सीजन की मात्रा कम नहीं होती और सांस लेने में दिक्कत नहीं होती। साथ ही कार की विंडशील्ड पर भाप भी नहीं जमती। इससे विज़िबिलिटी बनी रहती है और ड्राइव करते समय किसी तरह की परेशानी नहीं होती।
2. री-सुर्कुलेशन बटन को नहीं करना चाहिए ऑन
कार में ब्लोअर का इस्तेमाल करते समय कभी भी री-सुर्कुलेशन बटन को ऑन नहीं करना चाहिए। इससे कार में ऑक्सीजन का लेवल कम हो जाता है। इससे सिरदर्द के साथ सांस लेने में भी दिक्कत होती है। ऐसे में ब्लोअर का इस्तेमाल करते हुए री-सुर्कुलेशन बटन को हमेशा ऑफ रखना चाहिए।