scriptकार बनी रहेगी नई जैसी सालों-साल, रखें इन आसान बातों का ध्यान | Car maintenance tips to keep it look like new for years | Patrika News
कार

कार बनी रहेगी नई जैसी सालों-साल, रखें इन आसान बातों का ध्यान

Car Care Tips: सभी लोग चाहते हैं कि उनकी कार हमेशा नई जैसी बनी रहे। पर कई बार लापरवाही के चलते लोग अपनी कार का सही ध्यान नहीं रखते, जिससे इसकी चमक कम हो जाती है और यह पुरानी जैसी दिखने लगती है। पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखा जा सकता है।

Jan 13, 2023 / 03:12 pm

Tanay Mishra

shining_car.jpg

Shining car

हर किसी की इच्छा होती है कि उसकी कार लंबे समय तक नई जैसी बनी रहे। सभी चाहते हैं कि उनकी कार लंबे समय चमचमाती रहे। पर समय के साथ और लापरवाही की वजह से कई बार नई कार की चमक कुछ महीनें बाद ही पुरानी लगने लगती है। साथ ही इसकी चमक भी फीकी पड़ जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह लापरवाही के चलते कार की सही केयर नहीं करना है। पर कुछ आसान बातों को ध्यान रखकर कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखा जा सकता है।

कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए ध्यान रखें इन बातों को

कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए कुछ ऐसी आसान बातें हैं जिनका ध्यान रखकर लंबे समय तक कार की चमक बरकरार रखी जा सकती है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।

1. कार पॉलिशिंग

कई बार कार की सही केयर के बावजूद भी इसकी चमक फीकी पड़ जाती है और यह पुरानी जैसी लगने लगती है। ऐसे में कार को पॉलिश करवाकर इसे फिर से नई जैसा बनाया जा सकता है।

car_polishing.jpg


यह भी पढ़ें

Tork Kratos X: मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हुई पेश, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग

2. टाइम टू टाइम कार वॉश


अपनी कार को सालों-साल नई जैसी बनाए रखने के लिए इसे टाइम टू टाइम वॉश करना ज़रूरी होता है। कार को वॉश करते समय हमेशा सही साबुन/डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कार वॉश के लिए अलग साबुन/डिटर्जेंट आते हैं। कार को रेगुलर धोते रहने से इसकी चमक बनी रहती है और यह पुरानी और बेरंग नहीं लगती।

3. कार को कवर से ढंककर रखें

कई बार कार को रेगुलर वॉश करना संभव नहीं होता। ऐसे में उस पर धूल मिट्टी जमने से वो पुरानी लगने लगती है। कार को धूल और मिट्टी से बचाने और इसकी चमक को बरकरार रखते हुए नई जैसी बनाए रखने के लिए इसे कवर से ढंककर रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें

Tesla का एक नया रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा अमरीका में सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे

Hindi News / Automobile / Car / कार बनी रहेगी नई जैसी सालों-साल, रखें इन आसान बातों का ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो