scriptBYD Atto 3: फुल चार्ज में 521km चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से उठा पर्दा, अब तक मिल चुकी हैं इतनी बुकिंग्स | BYD India Announces the Price of BYD ATTO 3 runs 521km in full charge | Patrika News
कार

BYD Atto 3: फुल चार्ज में 521km चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से उठा पर्दा, अब तक मिल चुकी हैं इतनी बुकिंग्स

BYD ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Atto 3 से पर्दा उठाया था। उस समय इसकी रेंज, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा जरूर हुआ था लेकिन कीमत के लिए थोड़ा इन्तजार करने को कहा गया। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया है।

Nov 14, 2022 / 04:30 pm

Bani Kalra

byd.jpg

BYD Atto 3 Electric Car: हाल ही में चीनी कार निर्माता BYD ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार Atto 3 से पर्दा उठाया था। उस समय इसकी रेंज, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा जरूर हुआ था लेकिन कीमत के लिए थोड़ा इन्तजार करने को कहा गया। लेकिन अब कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग 11 अक्टूबर से शुरू की गई थी, बुकिंग राशि 50,000 रुपये तय की गई, और अब तक इसकी लगभग 1,500 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को खरीदने के लिए ग्राहकों को 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना EV, टाटा नेक्सन EV Max और MG ZS EV जैसे मॉडल्स से होगा।आइये एक बार फिर नज़र डालते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में…


रेंज और बैटरी पैक

BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में 60.49kWh का बैटरी पैक दिया है, फुल चार्ज में यह कार 521km की रेंज देगी। यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 7.3 सेकेंड में पकड़ सकती है। इतना ही नहीं यह कार 150 kw की पावर और 310 Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि ये 50 मिनट में होगी 80% तक चार्ज हो जाएगी। हालांकि, रेगुलर AC होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा।

 

byd_i_7815776-m.jpg


फीचर्स की नहीं है कोई कमी

नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें रोटेटेबल 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, साथ ही यह ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस है। बेहतर साउंड के लिए इसमें 8 स्पीकर दिए गये हैं। इतना ही नहीं इस कार में आपको AC वेंट, सनरूफ़, क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर्स देखने को मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS सिस्टम के लिए चार रडार को जोड़ा गया है।

byd_1_7815776-m.jpg

 

440-लीटर का Boot स्पेस

डायमेंशन की बात करें तो नई BYD Atto 3 कार की लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,875mm, ऊंचाई 1,615mm और 2,720mm का व्हीलबेस है। इतना ही नहीं इसमें आपको मिलता है 440-लीटर का Boot स्पेस। इस कार का डिजाइन शार्प और स्पोर्टी भी है । भारत में इसका सीधा मुकाबला हुंडई कोना EV और MG ZS EV से होगा। 

Hindi News/ Automobile / Car / BYD Atto 3: फुल चार्ज में 521km चलने वाली इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत से उठा पर्दा, अब तक मिल चुकी हैं इतनी बुकिंग्स

ट्रेंडिंग वीडियो