scriptMaruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट | Buy new Maruti Suzuki Wagon R with bumper discount of up to Rs. 61,000 | Patrika News
कार

Maruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

Discount Offer On Maruti Suzuki Wagon R: मारुति सुज़ुकी वैगन आर कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। इस महीने कंपनी की तरफ से इस शानदार हैचबैक पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में कम कीमत में वैगन आर को घर लाने का यह शानदार मौका है।

Mar 09, 2023 / 12:32 pm

Tanay Mishra

maruti_suzuki_wagon_r.jpg

Maruti Suzuki Wagon R

शायद ही ऐसा कोई होगा जो नई कार की खरीद पर डिस्काउंट नहीं चाहता। सभी को नई कार की खरीद पर डिस्काउंट अच्छा लगता है लगता है। और अब आपके पास नई कार की खरीद पर डिस्काउंट पाने का मौका भी है। मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। कंपनी का देश में बड़ा लाइनअप है, जिनमें मारुति सुज़ुकी वैगन आर (Maruti Suzuki Wagon R) भी शामिल है। वैगन आर देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली हैचबैक में से एक है। कंपनी की तरफ से इस शानदार कार पर इस महीने बम्पर डिस्काउंट (Bumper Discount) दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 मार्च तक वैध है।

कितना मिल रहा है डिस्काउंट?

कंपनी की तरफ से दिए जा रहे बम्पर डिस्काउंट ऑफर के तहत Maruti Suzuki i Wagon R के एंट्री-लेवल LXi और मिड-स्पेक VXi मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट्स पर 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें कस्टमर्स को 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। वहीं इस हैचबैक के ZXi और ZXi+ पेट्रोल मैनुअल वैरिएंट्स पर 56,000 रुपये तक का डिस्काउंट, CNG वैरिएंट पर 48,100 रुपये तक का डिस्काउंट और पेट्रोल ऑटोमैटिक वैरिएंट्स ZXI Plus AT और ZXI Plus AT Dual tone पर 26,000 रुपये तक का डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है।

कस्टमर्स इस पूरे महीने इस डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा सकते हैं और कम कीमत में एक नई मारुति सुज़ुकी अपने घर ला सकते हैं।

wagon-r.jpg


यह भी पढ़ें

हुमा कुरैशी ने खरीदी 1 करोड़ की कार, जानिए नाम और क्या है स्पेशल

फीचर्स


Maruti Suzuki Wagon R में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इस हैचबैक में 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम, सीट लंबर सपोर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, वॉइस कंट्रोल, एक्सेसरी पावर आउटलेट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म, 2 एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, क्रैश सेंसर, स्पीड अलर्ट, EBD, हिल असिस्ट और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति सुज़ुकी वैगन आर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर सीएनजी इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन से कार को 66.08 bhp पावर और 89 Nm टॉर्क मिलता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से कार को 88.76 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क मिलता है। 1.0 लीटर सीएनजी इंजन से कार को 56.22 bhp पावर और 82.1 Nm टॉर्क मिलता है।

साथ ही इस कार में वैरिएंट्स के अनुसार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलते हैं।

शुरुआती कीमत: 5.53 लाख रुपये। (डिस्काउंट से पहले)

यह भी पढ़ें

कार में क्या होता है EBD फीचर? जानिए इसके फायदे

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

ट्रेंडिंग वीडियो