Bugatti Divo- हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Bugatti Divo को लॉन्च कर दिया। इस कार की कीमत 50 लाख यूरो यानी करीब 40 करोड़ रुपए रखी है। नई Divo के केवल 40 यूनिट्स ही बनाए गए हैं जिन्हें दुनिया भर में बेचा जाएगा। इस कार को केवल वही खरीद सकते हैं जो अपने से चिरोन को चला रहे हैं और 40 करोड़ रुपए की कीमत होने के बावजूद इनकी सभी 40 यूनिट्स लॉन्च होने से पहले ही बिक चुकी हैं। आपको बता दें कि यह पहली मॉर्डन बुगाटी है जो रेस ट्रैक पर दौड़ सकती है।
स्पेसीफिकेशन- इसमें 8 लीटर क्वाड टर्बाे डब्ल्यू 16 इंजन है जोकि 1479 बीएचपी की पावर जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह मात्र 2.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। इसका वजन chiron से 90 किलोग्राम ज्यादा है। नई Bugatti Divo का बॉडीवर्क एरोडायनैमिक पर फोकस रखते हुए बनाया गया है।
फरारी- फरारी की कार कौन खरीदेगा कौन नहीं ये पूरी तरह से कंपनी का निर्णय होता है। फरारी के चीफ मार्केटिंग और कमर्शियल ऑफिसर एनरिको गैलेरिया तय करते हैं कि फरारी की लिमिटेड एडिशन किसे मिलेगी और कौन इस कार को नहीं खरीद सकता है । आपको मालूम हो कि लिमिटेड एडीशन फरारी कारें कस्टमर्स के लिए रीवार्ड की तरह होती है और ये सिर्फ एक्जिस्टिंग कस्टमर्स को ही दी जाती है।