वॉटर वॉश से ज़्यादा फायदेमंद
स्टीम कार वॉश को वॉटर कार वॉश से ज़्यादा फायदेमंद माना जाता है। आइए जानते हैं इसकी वजह।
1. पानी की होती है बचत
पानी से कार को वॉश करने में पानी की काफी बर्बादी होती है। ऐसे में स्टीम कार वॉश में हीट और प्रेशर से कार को साफ करने से पानी की बचत होती है।
मैनुअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं होगी बिलकुल दिक्कत
2. सारी गंदगी हो जाती है साफ वॉटर कार वॉश से कई बार कार में कुछ गंदगी रह जाती है। पर स्टीम कार वॉश से कार की बाहरी सारी गंदगी अच्छे से साफ हो जाती है।
3. बिना किसी निशान के होती है कार की विंडो साफ
वॉटर कार वॉश से कार की विंडो पर पानी के निशान पड़ जाते हैं। पर स्टीम कार वॉश में यह दिक्कत नहीं होती। स्टीम कार वॉश से कार विंडो बिना किसी निशान के अच्छे से साफ हो जाती है।
सर्दियों में परेशानी से बचने के लिए कार वॉश के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, जानिए डिटेल्स
4 आसानी से एक्सेस नहीं होने वाले पार्ट्स भी हो जाते हैं साफ वॉटर कार वॉश से कार के कई पार्ट्स बिना साफ हुए ही रह जाते हैं। इसकी वजह है कार के कुछ पार्ट्स ऐसे होते हैं जिन्हें पानी के ज़रिए आसानी से एक्सेस नहीं किया जा सकता है। पर स्टीम कार वॉश में यह परेशानी नहीं रहती। स्टीम कार वॉश से कार के ऐसे पार्ट्स जो आसानी से एक्सेस नहीं किए जा सकते, उन्हें भी सही से साफ किया जा सकता है।
5. जर्म्स का खात्मा
वॉटर कार वॉश से कार के जर्म्स (कीटाणु) नहीं जाते। पर स्टीम कार वॉश से कार से सभी जर्म्स का खात्मा हो जाता है और कार पूरी तरह से जर्म-फ्री हो जाती है।