बेहतरीन डिज़ाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
कंपनी ने अपनी नई सेडान को बेहतरीन डिज़ाइन दी है। इस ऑल न्यू लग्ज़री कार की डिज़ाइन में पिछले वैरिएंट के मुकाबले अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसमें पहले से बड़ी सिग्नेचर किडनी ग्रिल का इस्तेमाल किया है। LED DRLs हेडलैम्प्स को उल्टे L शेप में पेश किया गया है और स्लिम रैपअराउंड LED DRLs टेललैम्प्स भी इस कार में मिलते हैं। एम स्पोर्ट वेरिएंट के फ्रंट और रियर बंपर को स्पोर्टियर डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। साथ ही 20 इंच के अलॉय व्हील्स भी इस कार में देखने को मिलते हैं।
फीचर्स की बात करें, तो इस लग्ज़री सेडान में 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.7 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, रियर पार्किंग सेंसर, नैविगेशन सिस्टम, सीट लंबर सपोर्ट, 3 ड्राइव मोड्स, 6 एयरबैग्स, सनरूफ, EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS और दूसरे कई धांसू और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।
भूलकर भी न करें इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुडी ये गलतियाँ, लग सकती है हज़ारों की चपत
इंजन और गियरबॉक्स ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। पेट्रोल इंजन से कार को 136 bhp पावर और 230 Nm टॉर्क मिलता है। डीज़ल इंजन से कार को 150 bhp पावर और 360 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। पेट्रोल इंजन वाला वैरिएंट 9.2 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड और डीज़ल इंजन वाला वैरिएंट 8.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
शुरुआती कीमत: 45.90 लाख रुपये (पेट्रोल इंजन वैरिएंट) / 47.90 लाख रुपये (डीज़ल इंजन वैरिएंट)।