सरकार का नया फरमान, अप्रैल 2025 से देश में होगी सिर्फ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री
इन फीचर्स से होगी लैस-
टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है इसके अलावा हाल ही में कंपनी ने इस कार का टीजर लॉन्च किया जिससे इसके कई सारे फीचर्स के बारे में पहले ही पता चल चुका है। आपको बता दें कि रेनो ट्राइबर ( Renault Triber ) में नई वी-शेप ग्रिल और बंपर पर क्रोम फिनिश के अलावा एलईडी डीआरएल के साथ नई हेडलाइट्स होगा। ट्राइबर में ड्यूल-टोन इंटीरियर होगा। इसकी स्टीयरिंग व्हील और अन्य कंट्रोल्स कैप्चर एसयूवी वाले होंगे। । इसकी तीसरी लाइन वाली सीट को जरूरज के हिसाब से रिमूव किया जा सकेगा।
सस्ती नहीं महंगी बाइक्स बना रही है लोगों को दीवाना, ये रहा सुबूत
सेफ्टी फीचर्स- सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स और स्पीड वॉर्निंग सिस्टम फीचर्स सभी वेरियंट में दिए जाने की संभावना है। टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा और ज्यादा एयरबैग्स मिल सकते हैं।
इंजन- बात करें इंजन की तो इस कार में क्विड वाला 1.0-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा। क्विड की तुलना में ट्राइबर में यह इंजन 7hp ज्यादा यानी करीब 75hp पावर जनरेट करेगा। शुरुआत में इसमें 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बाद में 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिए जाने की संभावना है। इसके अलावा रेनॉ ट्राइबर में 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।